रोहतास पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद

रोहतास पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब बरामद

 शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि संझौली थाना अंतर्गत भारी मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है।

सासाराम (रोहतास)। रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष समकालीन अभियान चला रही है। 


इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रोहतास आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली कि संझौली थाना अंतर्गत भारी मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित करवाई हेतु थानाध्यक्ष, संझौली थाना को सड़क के मुख्य मार्गो पर सघन वाहन जांच लगाकर जांच करने का निर्देश दिया गया।


 वाहन जांच के दौरान गरुडा रोड मुसहरी टोला के पास एक कार से 680 पीस 180 एमएल का कुल-122.4 लीटर क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया गया है तथा एक कार, एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर  कार्रवाई की जा रही है। 


रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। शराबबंदी से संबंधित कोई भी सूचना, जानकारी रोहतास पुलिस को दें। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता गुप्त रखते हुए सूचना पर त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी।