दो बकायेदारों से 22 लाख 87 हजार 934 रुपए की वसूली

दो बकायेदारों से 22 लाख 87 हजार 934 रुपए की वसूली

 मुगलसराय तहसील प्रशासन ने दो बकायेदारों से 22 लाख 87 हजार 934 रुपए की वसूली की। जबकि साढ़े 12 करोड़ के एक बकाएदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई।


साढ़े 12 करोड़ के एक बकाएदार के खिलाफ की गई कुर्की की कार्रवाई 

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन ने दो बकायेदारों से 22 लाख 87 हजार 934 रुपए की वसूली की। वहीं साढ़े 12 करोड़ के एक बकाएदार की खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। 


मंगलवार को नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम की ओर से की गई विभागीय कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कम्प मचा रहा। नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम चंधासी स्थित सिंगरौली फिनलीज प्रा.लि. के यहां पहुंची। इनसे टीम ने व्यापार कर का बकाया 22 लाख 54 हजार एक सौ रुपए की वसूली की।


Also Read: मुर्दों को वैक्सीन: स्वास्थ्य विभाग का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप


 वहीं वारसी कोल महावलपुर से 33 हजार 834 रुपए की वसूली की गई। जबकि व्यापार कर के 12 करोड़ 52 लाख दो हजार 414 रुपए के बकाएदार गोदावरी कमोडिटीज चंधासी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग की टीम की इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा।


 इस बाबत नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान जारी रहेगा। राजस्व टीम में अखिलेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, गयासुद्दीन, ओमप्रकाश, अनिल श्रीवास्तव, चनरधन, लालता आदि शामिल रहे।