एक डीसीएम ट्रक व एक कार से लाखों रुपये मूल्य का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। साथ ही अन्तरप्रान्तीय शराब तस्कर गैंग के पांच पकड़े गए।
![]() |
ट्रक में बरामद शराब, फोटो-pnp |
● सैयदराजा पुलिस व स्वाट-सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता
● दो वाहन, 03 मोबाइल व 05 हजार नगदी भी बरामद, हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब
सैयदराजा, चन्दौली। स्थानीय पुलिस और स्वाट/ सर्विलांस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप एनएच- दो पर एक डीसीएम ट्रक व एक कार से लाखों रुपये मूल्य का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
पुलिस ने अन्तरप्रान्तीय शराब तस्कर गैंग के पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार मे बेचने जा रहे थे। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे रोकथाम कर रही थी।
हुआ यूं कि अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर/क्राइम के निर्देशन में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना सैयदराजा की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को सुबह लगभग 6.30 बजे नौबतपुर बार्डर पर भौगोलिक व इलेक्ट्रॉनिक सूचना संकलित किया जा रहा था कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एनएच- दो पर एक क्रेटा कार में सवार तीन व्यक्ति जो शराब तस्कर हैं। जो अवैध शराब को अपने क्रेटा कार व पीछे एक डीसीएम वाहन से बिहार में बेचने हेतु ले जा रहे हैं।
पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर दोनों वाहनों को नौबतपुर पुलिस बूथ के पास रोक कर चेक किया गया। तो दोनों वाहनों से कुल 5484 शीशी अंग्रेजी शराब (1760 लीटर) बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताया गया। पुलिस ने 5 शराब तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा इनके पास से तीन अदद मोबाइल तथा पांच हजार दो सौ पचास रुपये नगद भी बरामद किए गये।
इस सम्बंध में सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर अंतरराज्यीय हैं।
पकड़े गए शराब तस्करों की सूची:-
1- प्रवीण यादव ग्राम गोकलगढ़ थाना सदर जिला रेवाड़ी हरियाणा।
2- राकेश कुमार ग्राम कैवाली थाना खोल जिला रेवाड़ी हरियाणा।
3- अशोक कुमार ग्राम सुखदेवपुर थाना धौलाना जिला हापुड़ उ.प्र.
4- राजकुमार ग्राम तुम्हाहेड़ी थाना माछरौली जिला झज्जर हरियाणा।
5- विकास यादव ग्राम तुम्हाहेड़ी थाना झज्जर हरियाणा यह शातिर किस्म के पशुतस्कर हैं।
ये सभी क्रेटा कार नम्बर यूपी 14 इएच 9092 व डीसीएम ट्रक नम्बर यूपी 21 ए.एन. 7650 से 15 लाख रुपये कीमत की शराब को लेकर बिहार में तस्करी के जरिये बेचने के लिए ले जा रहे थे।
वाशिंग पाउडर के कूटरचित कागजात पर बिहार जा थी लाखों की शराब
बताया जाता है कि अभियुक्त बरामद शराब को कूटरचित दस्तावेज के जरिये वाशिंग पाउडर निरमा के नाम से ले जा रहे थे कि स्वाट/सर्विलांस टीम तथा सैयदराजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ लिए गए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, वरिष्ठ उप. निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक शिवबाबू यादव, हे. का. शमशेर बहादुर सिंह, कांस्टेबल गुंजन तिवारी तथा निरीक्षक राजीव सिंह प्रभारी स्वाट टीम चन्दौली, उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह स्वाट टीम चन्दौली आदि रहे।