शहीद कुलदीप की पुण्यतिथि के पूर्व मूर्ति लगाने गए बीजेपी विधायक के समर्थकों को परिजनों ने रोका

शहीद कुलदीप की पुण्यतिथि के पूर्व मूर्ति लगाने गए बीजेपी विधायक के समर्थकों को परिजनों ने रोका

शहीद कुलदीप की पुण्यतिथि मनाने को लेकर भाजपा विधायक सुशील सिंह ने तैयारी कर रखी है। चेहरे से अलग मूर्ति लगाने का परिजनों ने खुलकर विरोध किया है।


भाजपा समर्थकों का कहना है कि जो यहां मूर्ति आयी है उसे ही लगने दीजिए, बाद में हटा कर दूसरा लगा दी जाएगी। फिलहाल चबूतरा निर्माण का कार्य जोरों पर है। 



 धानापुर (चन्दौली)। जनपद चन्दौली के धानापुर विकास खंड के पगहीं गांव में रविवार को शहीद कुलदीप मौर्या की मूर्ति लगाने पहुंचे कारीगरों का शहीद पत्नी ने विरोध किया। कहा कि यह बनाई गई मूर्ति का चेहरा शहीद कुलदीप के चेहरे से बीस प्रतिशत भी नहीं मिल पा रही है। साथ ही घटिया क्वालिटी की मूर्ति लगाए जाने को लेकर शहीद परिजनों ने खुलकर विरोध किया।


 आरोप है कि शहीद कुलदीप मौर्या से मूर्ति भिन्न बनी हुई है। जिसके बारे में बनाने के दौरान ही सुधार करने के लिए कई बार कहा गया था, इसके बाद भी सुधार नहीं की गई और मूर्तिकार मूर्ति लेकर लगाने पहुंच गया। जो विरोध के बाद भी विधायक के समर्थकों ने मानने को तैयार नहीं हुए। वे जबरदस्ती लगाने का दबाव उनके द्वारा बार-बार बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि जो यहां मूर्ति आयी है उसे ही लगने दिजिए, बाद में हटा कर दूसरा लगा दिया जाएगी। फिलहाल चबूतरा निर्माण का कार्य चल रहा है। 


बता दें कि सोमवार को शहीद कुलदीप मौर्या की पुण्यतिथि है। जिसको लेकर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की तैयारियां पहले से चल रही है। विधायक सोमवार को शहीद कुलदीप की पुण्यतिथि मनाने की तैयारी में है। जिसको लेकर शहीद परिजनों व विधायक के समर्थकों के बीच तनातनी का माहौल बन गया है। 


एक तरफ सोमवार को पुण्यतिथि मनाने को लेकर विधायक सुशील सिंह की तैयारी तेज है। दूसरी तरफ शहीद परिजनों के द्वारा शहीद कुलदीप के चेहरे से अलग मूर्तिकार द्वारा निर्माण किए जाने को लेकर मूर्ति नहीं लगाने का खुलकर विरोध किया जा रहा है।