एम्बुलेंस खरीद पर दो लाभुकों को दी गई सब्सिडी राशि

एम्बुलेंस खरीद पर दो लाभुकों को दी गई सब्सिडी राशि

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रखंड में दो लाभुकों एम्बुलेंस खरीद पर दो-दो लाख रुपये की दी सब्सिडी गई।

एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर आमजनों की सेवा के लिए किया रवाना , फोटो-pnp

दिनारा (रोहतास)। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रखंड में दो लाभुकों एम्बुलेंस खरीद पर दो-दो लाख रुपये की दी सब्सिडी गई।


 प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि यह सब्सिडी राशि प्रखंड क्षेत्र के लहेरी गांव निवासी  इसराइल अंसारी एवं जमरोड निवासी विश्वनाथ पासी को दी गई। साथ ही दोनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर आमजनों की सेवा के लिए रवाना कर दिया गया।


इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ श्री भगवान सुधांशु, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक मो शमसाद अहमद, के आर पी विनोद कुमार इत्यादि मौजूद थे।