कांग्रेस नेता ने जेई को लगाई फटकार, मामला जल निगम के पेयजल आपूर्ति का

कांग्रेस नेता ने जेई को लगाई फटकार, मामला जल निगम के पेयजल आपूर्ति का

कांग्रेसी नेता प्रदीप पांडे उर्फ संजू ने जल निगम विभाग द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति में लापरवाही पर विभाग के जेई को जमकर फटकार लगाया है।

कांग्रेस नेता प्रदीप पांडेय उर्फ संजू, फोटो-pnp

सकलडीहा (चन्दौली)। कांग्रेसी नेता प्रदीप पांडे उर्फ संजू ने सकलडीहा कस्बा स्थित जल निगम विभाग द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति में लापरवाही पर विभाग के जेई को जमकर फटकार लगाई है।

बता दें कि सकलडीहा कस्बा से जल निगम के जल की टंकी में आए दिन गड़बड़ी से पेयजल की आपूर्ति होती है। कभी भी साफ पानी की आपूर्ति नहीं होती है, वमुश्किल में दो-तीन दिन ही पेयजल आपूर्ति हो पाती है। कस्बावासियों को सप्ताह में दो-तीन दिन ही पेयजल की आपूर्ति हो पाती है।  यहां जल निगम की मोटर व खराब बोरिंग की वजह से बहुत दिनों से पेयजल को लेकर समस्याओं को झेल रहे हैं। 

जबकि कस्बा के लोग बराबर बिल का भुगतान भी करते रहते हैं। इसे लेकर कस्बावासियों ने कांग्रेस नेता प्रदीप पांडेय उर्फ संजू ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और विभागीय लोगों को तलब किया। श्री पांडेय ने जल निगम विभाग के जेई और ऑपरेटर से बातचीत के बाद खूब फटकार लगाते हुए जलापूर्ति का निर्देश दिया। इस दौरान के साथ गोद्दु पांडे छोटू अंसारी, बड़को अंसारी, विक्की पांडे आदि लोग मौजूद थे।