अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए दो को धर दबोचा

अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए दो को धर दबोचा

पचफेडवा व बरहुली गांव के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने दो लोगों को अवैध रूप से शराब बेचते हुए धर दबोचा। 

गिरफ्तार दो शराब बेचने वाले, फोटो-pnp

अलीनगर, चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र अलीनगर के पचफेडवा व बरहुली गांव के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने दो लोगों को अवैध रूप से शराब बेचते हुए धर दबोचा। पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।


अलीनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि पचफेडवा के समीप यूनियन बैंक व एक ढाबे के बीच व बरहुली नेशनल हाईवे के पास दो लोग शराब बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दोनों जगहों पर एक साथ छापेमारी की। 


जिसमें यूनियन बैंक के पास एक व्यक्ति व बरहुली के पास एक व्यक्ति झोले के साथ खड़े दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम गिरफ्तार कर उनकी तलाशी शुरू की। इसमें एक के पास झोले में 28 व दूसरे के पास 21 शीशी देशी शराब बरामद हुई। 


पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शराब की दुकान पर शराब खरीदते हैं। जो दुकान बंद होने के बाद उसकी बिक्री अधिक कीमत पर क्षेत्रीय ढाबों, होटलों पर व ट्रक चालकों को अधिक दाम पर करते हैं। पुलिस ने आरोपित अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव निवासी लक्ष्मण बिंद व गुड्डू बिंद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। 


गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसआई राजकुमार पांडेय, आरक्षी भानुप्रताप यादव, बृजेश यादव, दिनेश पटेल आदि शामिल रहे।