मायावती ने कहा- मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच हो, योगी सरकार पर घटना को दबाने का लगाया आरोप

मायावती ने कहा- मनीष गुप्ता हत्याकांड की सीबीआई जांच हो, योगी सरकार पर घटना को दबाने का लगाया आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। योगी सरकार पर घटना को दबाने का आरोप लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, फोटो-pnp

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कहा - इस घटना को योगी सरकार द्वारा दबाने के प्रयास को उचित नहीं कहा जा सकता है। 

बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्विटर पर लिखा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस द्वारा तीन व्यापारियों के साथ बर्बरता, फिर उनमें से एक की मौत की घटना को दबाने को कभी भी उचित नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आखिर योगी सरकार की पुलिस पर ही बार-बार सवाल क्यों उठता है?

पहले इस घटना को पहले दबाने का प्रयास किया गया। जब आक्रोश बढ़ने लगा तो मुकदमा दर्ज किया गया, अब इस हत्याकांड में पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं जा रही है। मायावती ने कहा कि घटना की गंभीरता और परिवार की व्यथा को देखते हुए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। यही जरूरी प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक तो तब लगता है जब घटना के बाद मुकदमा दर्ज होने पर भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है। यह रवैया योगी सरकार की नीति और नियत दोनों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मांग किया कि इस घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए। 

उन्होंने कहा कि योगी सरकार से मांग है कि तत्काल पीड़िता को न्याय के साथ उचित आर्थिक मदद देने व पीड़ितों को सरकारी नौकरी दी जाए।