एक ही जमीन पर दो लोगों के द्वारा बैनामा कराकर दाखिल खारिज किए जाने के मामले में तहसीलदार लालता प्रसाद के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए।
नौगढ़ (चन्दौली)। संपूर्ण समाधान दिवस में शौचालय निर्माण को लेकर जिलाधिकारी का तेवर काफी सख्त रहा। इस दौरान एक ही जमीन पर दो लोगों के द्वारा बैनामा कराकर दाखिल खारिज किए जाने के मामले में घंटों चली अभिलेख के जांच पड़ताल के बाद तहसीलदार लालता प्रसाद के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने का निर्देश दिया।
जबकि, अनुश्रवण और लापरवाही के मामले में एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने तथा समाधान दिवस से गायब रहने पर पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद और महेंद्र प्रसाद का वेतन भी रोकने का निर्देश दिया।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धन कुंवारी गांव के राजकुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि एक ही जमीन पर दो बार बैनामा कराने के बाद दाखिल खारिज भी अधिकारियों ने किया है। मामले का संज्ञान लेते हुए जब तहसील से पत्रावली मंगाकर जांच पड़ताल कराया तो दाखिल खारिज कराने में तहसीलदार की संलिप्तता होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने को कहा।
विनोद यादव की शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर में शिकायत की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी को विद्यालय में टाइल्स नहीं मिला लेकिन पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद के द्वारा लाखों रुपए अहित कर लिया गया था। शौचालय में गंदगी और स्कूल के सामने सीसी रोड में गड्ढा होने पर डीपीआरओ को भी आड़े हाथों लिया और सख्त कार्रवाई करने को कहा।
डीपीआरओ के अलावा सभी पंचायत सचिवों को रविवार को दोपहर में कैश बुक रजिस्टर, व अन्य अभिलेखों के साथ कैंप कार्यालय बुलाया
शौचालय का निर्माण कार्य न होने और धांधली की शिकायत का संपूर्ण समाधान दिवस में हुजूम उमड़ने पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ के अलावा सभी पंचायत सचिवों को रविवार को दोपहर में कैश बुक रजिस्टर, व अन्य अभिलेखों के साथ कैंप कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।