दुर्गावती में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दहशत

दुर्गावती में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से दहशत

 चोरों ने एक ही रात दो घरों को  निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नगदी सहित आभूषण व अन्य सामान उठा ले गए।

सांकेतिक फोटो

एक ही रात दो घरों से हजारों रुपये नगदी सहित आभूषण उठा ले गए चोर

click for news

दुर्गावती (कैमूर)। दुर्गावती थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक बार फिर चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एक ही रात दो घरों को निशाना बनाया है। चोरों ने हजारों रुपए नगदी सहित सामान ले भागे। 


यह मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मरहियां गांव की है। जहां एक ही रात दो घरों में चोरों ने बनाया निशाना हजारों रुपये नगदी सहित आभूषण ले भागे। दुर्गावती थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मरहिया गांव निवासी अरुण कुमार दुबे पिता कामेश्वर दूबे के मकान में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुस गए और घर में रखे गए बक्से में नगदी सहित आभूषण ले गए। बताया जाता है कि 25 हजार नगदी तथा सोने का सिकड़ी,अंगूठी, नथिया जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपया का चोरी हुआ है।  


जब सुबह हुआ तो लोग घर का दृश्य देखकर दंग रह गए लोगों की भीड़ जुट गई इधर-उधर खोजबीन करने पर गांव के दक्षिणी तरफ हाटा रोड से पूरब सिवान में खाली बक्सा तथा कपड़ा फेका हुआ मिला। पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी दर्ज के लिए थाने में आवेदन दी है, उसी रात चोरों ने मनोहरपुर गांव निवासी आरती देवी पति सुरेश दुबे के घर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने छत के ऊपर से घुस गए आठ हजार रुपये नगद सहित हजारों रुपए जेवरात ले भागे।


 रेखा देवी ने प्राथमिकी दर्ज के लिए दुर्गावती थाने में आवेदन दी है। दुर्गावती थाना क्षेत्र  अतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। घटनाओं पर गौर करें तो रविवार को दिनदहाड़े शौच करने के दौरान इटही नहर के पास बदमाशों ने संजय कुमार नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल ले भागे थे। सोमवार की रात मरहिया मोड़ के पास एक मोटर पार्ट्स की दुकान से ₹50000 का किमती मोटर पार्ट्स चुरा कर ले भागे।  


जिसकी प्राथमिकी दुकानदार द्वारा दुर्गावती थाने में दर्ज कराई गई है। लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में चार दिनों से बदमाश लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जबकि बदमाश अभी तक पुलिस के पकड़ में नहीं आए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


 वहीं दूसरी तरफ माहिया मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम को अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति का बाइक चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामीदौरा निवासी दीपू राम बुधवार की देर शाम अपने बाइक से बाजार में सामान लेने गया था, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने फैशन प्रो बाइक लेकर भागने में सफल रहे।