यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बृहस्पतिवार की दोपहर बारह बजे चंदौली में बरहनी ब्लॉक के ओयरचक ग्राम प्रधान से वर्चुअल संवाद करेंगे।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह बृहस्पतिवार को प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वेबिनार के माध्यम से प्रधानों बात करेंगे और पंचायत भवन के निर्माण, पंचायत सहायकों की तैनाती, सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)के तहत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण एंव सोक पिट के निर्माण पर चर्चा करेंगे और ग्राम प्रधानों के सुझाव और शिकायतों का उत्तर देंगे और साथ ही गांव के विकास का भी पाठ पढ़ाएंगे।
इस कार्यक्रम के लिए पूरे जनपद से केवल बरहनी विकास खण्ड के ओयरचक ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह का चयन किया गया है। इसकी जानकारी होते ही गांव के साथ क्षेत्र में लोग खुशी से झूम उठे।
इस मामले में डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के साथ संवाद के लिए सभी निर्वाचित प्रधानों को संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लिंक,आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है। ताकि संवाद कार्यक्रम में कोई दिक्कत न होने पाए।