प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को महुरा गांव में निःशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
![]() |
महुरा गांव में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस व चूल्हा देते पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली। फोटो-pnp
कमालपुर, चन्दौली। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को महुरा गांव में निःशुल्क गैस सिलेंडर व चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने 27 लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर व चूल्हा दिया। महिलाएं निःशुल्क चूल्हा व सिलेंडर पाकर काफी खुश नजर आई।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना से महिलाओं को चूल्हे के धुंआ से निजात मिल गया।महिलाओ को चूल्हे के धुंआ से तमाम परेशानी होती थी।इसके लिए उज्ज्वला योजना लाकर महिलाओं को परेशानियों से दूर करने काम किया गया। आज महिलाएं बिना धुंआ व समस्या के रसोई घर मे खाना बना रही है। इससे समय व धन दोनों का बचत हो रहा है।
महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया गया है, जो पूर्ण रूप से सराहनीय कार्य है। महिलाओं के सम्मान के लिए तमाम योजनाओं को लाने का काम किया गया है। आज घर की महिलाएं सम्मान पाकर काफी खुश नजर आ रही है।सरकार उज्ज्वला योजना महिलाओं के वरदान साबित हो रहा है।
इस मौके पर टप्पू सिंह,मंजीत सिंह, बाचा पाल, धनंजय खरवार, अखिलेश सिंह छोटू, लालता गुप्ता, हवलदार मौर्य, दुलारे मौर्य, छोटक सिंह, सुनील यादव, बतासा पांडेय, उदयभान मौर्य आदि रहे।