कमालपुर के लापता व्यापारी को धीना पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

कमालपुर के लापता व्यापारी को धीना पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद

पिछले दिनों 11/ 9 को परिवारिक कलह के कारण घर से दस बजे दिन में लापता हुए कमालपुर के व्यापारी को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया है।

बरामद व्यापारी आदर्श रस्तोगी कमालपुर, फोटो:pnp

कमालपुर, चन्दौली। स्थानीय कस्बा निवासी आदर्श रस्तोगी उर्फ लालू रस्तोगी पिछले दिनों 11/ 9 को परिवारिक कलह के कारण घर से दस बजे दिन में लापता हो गए थे, परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद धीना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले लापता व्यापारी का मोबाइल व एमआई नम्बर को सर्विलांस पर लगा रखा था। 


धीना थानाध्यक्ष अतुल प्रजापती को  लापता व्यापारी का जब गुरुवार की रात्रि में सर्विलांस से इटावा जिला में लोकेशन मिला तब पुलिस की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीछा करते हुए लापता व्यापारी को दिल्ली गुरुद्वारे के पास से शुक्रवार को बरामद कर लिया।


 बता दें की आदर्श रस्तोगी के परिजन जो नम्बर दिए थे, उस नम्बर को मोबाइल सेट से आदर्श निकाल दिया था और दूसरे नम्बर से अपने बीबी को गुरुवार की रात्रि 11 बजे फोन किया तो पुलिस को लोकेशन मिलने लगा। उस लोकेशन के  आधार पर धीना पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली गुरुद्वारे के पास से बरामद कर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। 


इतनी जल्द धीना पुलिस द्वारा व्यापारी का पता लगाने पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, प्रांतीय सदस्य फरीदुद्दीन, मीडिया प्रभारी अरबिंद वर्मा, मनोज अग्रहरि अशोक मौर्य आदि धीना पुलिस को बधाई दी है। व्यापारी की बरामदगी करने वाली टीमों में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति, कमालपुर चौकी इंचार्ज महमूद आलम, कास्टेबल सतेंद्र यादव रहे ।