सपाइयों ने डीएम व एसपी को चेताया कि जिले की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो सपा कभी भी सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।
![]() |
कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सपा नेतागण, फोटो-pnp |
● सपाइयों ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन
चन्दौली। जनपद के विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित विधायक व पूर्व विधायक के नेतृत्व में डीएम व एसपी को पत्रक सौंपने का काम किया गया।
बदहाल सड़कों की मरम्मत के बजाय सत्ता पक्ष लोगों को करता है गुमराह: प्रभुनारायण यादव
![]() |
डीएम चन्दौली को ज्ञापन सौंपते सपाई, फोटो-pnp |
इस सौपें गए पत्रक के माध्यम से सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि जनपद के बदहाल सड़कों को मरम्मत करने के बजाय सत्ता पक्ष द्वारा लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। एक भी सड़कें अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं की गई। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
कैलावर चौकी इंचार्ज एक प्रधान के खिलाफ जबरदस्ती कर रहे कार्रवाई
सपाइयों ने सीएमओ द्वारा लगातार लापरवाही व स्वास्थ्य सुविधाएं समुचित मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कैलावर चौकी इंचार्ज द्वारा एक प्रधान के खिलाफ जबरदस्ती कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही तमाम ऐसी समस्याएं हैं, जिसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। चेताया कि सभी समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी कभी भी सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, पूर्व विधायक बब्बन चौहान, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव, महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव प्रदीप यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।