Chandauli: समाजवादी छात्र सभा ने दूसरे दिन भी मनाया जागरूकता सप्ताह

Chandauli: समाजवादी छात्र सभा ने दूसरे दिन भी मनाया जागरूकता सप्ताह

 छात्र सभा ने भगत सिंह की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाए रखने का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित, फोटो-pnp

मुगलसराय। समाजवादी छात्र सभा नके जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को छात्रों ने नगर पालिका परिसर मुगलसराय में भगत सिंह की जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया। वही वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाए रखने का संदेश दिया गया।

भगत सिंह जयंती मनाते छात्र सभा  के लोग, फोटो-pnp

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्र सभा के प्रदेश सचिव सुनील यादव ने कहा कि छात्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी को भगत सिंह बनना होगा। कहा कि जुर्मअत्याचार के खिलाफ नौजवानों को आगे आने की जरूरत है। नहीं तो यह सरकार कल,कारखाने व स्टेशन के साथ ही देश बेचने का काम करेंगे।

जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्र जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत चलाया जा रहा है।

जिससे छात्र नौजवान जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें। इसके साथ ही अपने बूथ को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करें।


इसे भी पढ़े: समाजवादी छात्र सभा ने एलबीएस कालेज में चलाया सदस्यता अभियान



इस मौके पर मयंक मोहन सिंह,अतुल सिंह, राघव,पूर्व महामंत्री धीरज प्रधान, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सकलडीहा पीजी कॉलेज पुत्तुल यादव,कृष्णा सिंह, मुख्तार अंसारी,महेश सोनकर, भोले,मनीष मिश्रा,राहुल शर्मा, करण आदि मौजूद रहे।