आपको जियो के एक सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं, रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा और जिसके लिए 152 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अवधि वैधता 28 दिन की होगी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिलायंस जियो (Reliance Jio) जियो के पास अलग-अलग कीमत के कई रिचार्ज प्लान पहले से ही मौजूद हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी इन प्लान्स को कई कैटेगरी में बांट दिया है। बावजूद ग्राहकों के लिए सही प्लान चुनना मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए हम आपको जियो के एक सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको रोज 2 जीबी डेटा मिलता रहेगा और प्लान पर मात्र कीमत 152 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसकी अवधि वैधता भी 28 दिन की होगी।
आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में पूरा ब्यौरा
दरअसल, रिलायंस जियो का 152 रुपये वाला यह प्लान JioPhone Data Add On प्लान है। यानी इस प्लान का इस्तेमाल जियोफोन ग्राहक अतिरिक्त डेटा के लिए ही कर सकते हैं। 152 रुपये वाले इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 56 जीबी बन जाता है। प्लान में कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं है। यह प्लान उनके लिए बेहतर है जिसका डेटा वैलिडिटी के पहले की खत्म हो जाने से स्पीड कम हो जाती है। यानि प्लान ऐसी स्थिति में बेहतर है, जब आपके जियोफोन का डेटा पर्याप्त न हो। तब आप महीनेभर के लिए खास डेटा की जरूरत को पूरा करने के लिए यह रिचार्ज अब तक के प्लान में सबसे अच्छा प्लान बताया जा रहा है।