Reliance jio Phone Next का इंतजार खत्म। आज से बिक्री शुरू। मात्र 500 रुपये डाउन पेमेंट पर Reliance JioPhone Next को घर ले जा सकते हैं। पहला वेरियंट 3499 व दूसरे की कीमत 5 हजार रुपये।
![]() |
सांकेतिक Image |
लखनऊ। Google + Jio की deal का Reliance JioPhone Next का इंतजार खत्म। ग्राहकों के लिए आज से फोन की बिक्री शुरू हो रही है।
कंपनी ने फोन के लिए किफायती घोषणा की है। मात्र 500 रुपये डाउन पेमेंट कर इस Reliance JioPhone Next को घर ले जा सकते हैं। अगर नगद खरीदना है तो पहला वेरियंट 3499 व अन्य दूसरे की 5 हजार रुपये कीमत है।
आज से यह 4G स्मार्टफोन महज उसकेप00 मूल्य के दस प्रतिशत डाउन पेमेंट(भुगतान) कर ले सकते हैं। संभवतः यह 4G स्मार्टफोन मुकेश अंबानी के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू है।
Also Read: Reliance Jio Phone Next ₹ 500 पेमेंट करिए और घर ले जाइए 4G Smortphone
Reliance JioPhone Next की ₹ 3499 व 5000 में बिक्री
Mukesh Ambani का छह महीने में Reliance JioPhone Next को 5 करोड़ बिक्री लक्ष्य
4G स्मार्टफोन Reliance JioPhone Next खरीद वालों के लिए कम्पनी ने कई बैंकों से संपर्क साध रखा है। कम्पनी का टारगेट है कि अगले छह महीनों में इस फोन के 5 करोड़ सेल कर लिया जाएगा। इसके लिए जरूरी हो जाता है कि फोन की ज्यादा से ज्यादा बिक्री की जाए।
इसीलिए कंपनी ने इस फोन को खास स्कीम के तहत ऑफर करने की योजना तैयार की है। इस स्कीम में यूजर्स को फोन की कीमत का 10 प्रतिशत यानि मात्र ₹ 500 ही डाउन पेमेंट (भुगतान) करना होगा और बाकी की रकम फाइनेंस के जरिये वसूल की जाएगी।
SBI सहित इन बैंकों के साथ हुआ Jio का एग्रीमेंट
फाइनेंस स्कीम के लिए रिलायंस जियो ने देश के पांच बैंक यानि SBI, पिरामल कैपिटल, IDFC First Assure और DMI Finance से अपना सहमति दी है। इन बैंकों ने Jio कंपनी को 10 हजार करोड़ रुपये का व्यापार देने का भरोसा दिया है।
इसके अलावा चार अन्य नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनियों ने जियो को 2500 करोड़ रुपये के क्रेडिट सपोर्ट का विश्वास दिलाया है। इन्ही बैंकों के साथ jio ने करार किया है, ताकि 4G स्मार्टफोन की अच्छी सेल हो सके और यह फोन घर-घर में पहुंच जाए।
Google व Jio Deal: फीचर और स्पेसिफिकेशन में भी यह फोन होगा अव्वल दर्जे का
मीडिया रिपोर्ट्स के इस फोन के फीचर व स्पेसिफिकेशन के लिए Google व Jio कम्पनी की डील हुई है। इनके अनुसार तो Reliance JioPhone Next 4G स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी की तरफ से जारी कर दिया गया है। क्यूंकि पहले कई लीक रिपोर्ट्स में इस फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र आया है। जियो फोन नेक्स्ट में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है।
इसे भी पढ़े: Jio के मात्र 152 रुपये प्लान में पाइए हर रोज 2 जीबी डेटा, वैधता 28 दिन
Jio का 4G स्मार्टफोन है दो वेरियंट वाला स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर
इसमें दो वेरियंट है। पहला 2जीबी+16जीबी और दूसरा 3जीबी+32जीबी में आएगा। यह 4G ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाल होगा। इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर ऑफर की है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा की व्यवस्था है। जहां तक ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करेगा। इसमें 2500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद जताई गई है। Jio कम्पनी का दावा है कि ऐसा सस्ता स्मार्टफोन पहली बार बाजार में आया है। Jio ने छह महीने में इसकी बिक्री का लक्ष्य 5 करोड़ रखा है।