छह हजार से कम कीमत का Smortphone खरीदना चाहते हैं तो इन्हें चुनिए Best Option

छह हजार से कम कीमत का Smortphone खरीदना चाहते हैं तो इन्हें चुनिए Best Option

सच में अगर आप सस्ते में Smortphone खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट छह हजार रुपये से अधिक नहीं है तो यह खबर आपको उचित सलाह देने वाली है। 


हम यहां आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, इस लिस्ट में Samsung और Nokia जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। जिसकी कीमत छह हजार से कम है और इन फोन्स में आपको 3,000mAh की बैटरी और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा। 
 


Nokia C01 Plus


यह नोकिया का स्मार्टफोन है, इस कंपनी ने भारत में कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। इसके 2GB + 16GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक Amazon और नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकता है। 
 
 नोकिया का यह कम बजट वाला स्मार्टफोन में Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 5MP रियर कैमरा, 2MP सेल्फी कैमरा, 3,000mAh बैटरी, एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) और  5.45-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ जुड़ा हुआ है।



Samsung Galaxy M01 Core

सैमसंग के इस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। ग्राहक इसे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर फिलहाल 5,199 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद रहे हैं। इस कीमत पर ग्राहकों को 1GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल रहा है।

ये स्मार्टफोन 5.3-इंच HD+ TFT डिस्प्ले, क्वॉड-कोर  MediaTek 6739 प्रोसेसर, 8MP रियर कैमरा, 5MP सेल्फी कैमरा, 3,000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड गो One UI के साथ आता है।



Karbonn X21


 यह स्मार्टफोन भारत में इस साल जून में लॉन्च हुआ है। फ्लिपकार्ट पर इसकी मौजूदा कीमत 5,498 रुपये है।  इस कीमत में ग्राहकों को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है।

इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर UNISOC SC9863 चिपसेट,  Android 10 'गो एडीशन', 3,000mAh की बैटरी, 5MP का सेल्फी कैमरा और 8MP का रियर कैमरा मिलता है।

इस तरह से कुछ और भी
 6,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए फोन उपलब्ध है मगर इन स्मार्टफोन्स से अच्छे नहीं बताए जाते हैं।