सर्प के काटने से 11वर्ष के बच्चे की मौत

सर्प के काटने से 11वर्ष के बच्चे की मौत

नई बाज़ार क्षेत्र के हरसौना गांव में शुक्रवार को एक बालक (11 वर्ष) को सर्प काटने से मौत हो गई। 

सांकेतिक फोटो

रिपोर्ट: डॉ उदय कुमार राय
सकलडीहा, चंदौली। नईबाज़ार क्षेत्र के हरसौना गांव में शुक्रवार को एक बालक (11 वर्ष) को सर्प काटने से मौत हो गई। 

खबर है कि वह बालक अपने पुआल की मड़ाई में कोई सामान खोज रहा था तभी उसे सांप ने काट लिया। पहले उसने कीड़े काटने की बात को अपने परिजनों को बताई। फिर सांप काटने की चर्चा शुरू हुई। 

गांव में यह खबर लगते ही काफी शोर गुल शुरू हो गया है। वहां लोंगों का जमावड़ा लग गया। तरह-तरह की लोग बातें करने लगे, फिर उस बालक को सरकारी सामुदायिक अस्पताल न ले जाकर गाजीपुर अमवा की सत्ती माई के यहां ले जाने की व्यवस्था करने लगे। इसमें काफी समय लग जाने से रास्ते में लड़के की मौत हो गई। तब परिजनों को आभास हुआ कि उसे सर्प ने ही काटा है।

ये गांव दिवाकरपुर से सटा हुआ हरसौंना एक छोटा पुरवा है। बालक का नाम है मंजीत राजभर (11 वर्ष) और उसके पिता फजीहत राजभर हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। विजयादशमी के दिन इतना बढ़ा हादसा होने से सभी लोंगों रोते बिलखते रहे।