ट्रेन से गिर कर घायल हुए युवक की पुलिस ततपरता से बची जान

ट्रेन से गिर कर घायल हुए युवक की पुलिस ततपरता से बची जान

 धीना पुलिस की तत्परता ने ट्रेन से गिरकर घायल हुए युवक की जान बच गई। यह सब थानाध्यक्ष धीना की सक्रियता की वजह से संभव हो सका।

घायल युवक, फोटो-pnp

कमालपुर, चंदौली। धीना पुलिस की तत्परता  ने ट्रेन से गिरकर घायल हुए युवक की जान बच गई। यह सब थानाध्यक्ष धीना की सक्रियता की वजह से संभव हो सका।

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मण्डल के धीना रेलवे स्टेशन से 500 मीटर पश्चिम डाउन लाइन के बगल खम्भा नंबर 724/26के पास बुद्धवार को एक अज्ञात युवक उम्र 25 वर्ष के ट्रेन से गिरकर  बुरी तरह घायल हो गया।  

सूचना पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बेहोशी की हालत में पड़े युवक के जेब में मिले कागज पर मोबाइल नंबर 7897792697 से सम्पर्क किया तो उसके घर वालों ने उसका नाम मो. अनीस उम्र 25 वर्ष पुत्र मो. अलाउद्दीन इद्रीस अलीनगर थाना अलीनगर चंदौली बताया गया।

 जानकारी मिली कि अनीस 19 अक्टूबर मंगलवार को दिन के 11 बजे जमानिया के लिये निकला। इस दौरान यह हादसा हो गया। धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अनीश के परिजनों ने बताया कि अनीस खालासी का कार्य करता है।

ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार की रात्रि किसी ट्रेन से जमानिया जा रहा था और गेट पर रहा होगा। नींद की वजह से ट्रेन से गिरकर घायल हो गया होगा। थानाध्यक्ष ने घर वालों को सूचित कर तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है।