नवरात्रि पर निकाली गई झांकियां, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों का हुआ स्वागत

नवरात्रि पर निकाली गई झांकियां, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों का हुआ स्वागत

श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा सनातनी देवी देवताओं की झांकियों का आयोजन किया गया।


कुमार चंद्रभूषण तिवारी

कुदरा, कैमूर। प्रखंड अंतर्गत देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के नसेज गांव में महानवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर गांव के श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा सनातनी देवी-देवताओं की झांकियों का आयोजन किया गया। 

स्वागत समारोह में शामिल लोग, फोटो-pnp

वहीं पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का स्वागत समिति सदस्यों ने फूल मालाओं से किया। 

इसके बाद श्रीराधे कृष्ण की आरती कुंज बिहारी की गीत के माध्यम से आरती की गई। बिहार के पटना औरंगाबाद एवं सासाराम से आए कलाकारों द्वारा झांकियों के माध्यम से सनातन धर्म शास्त्रों की झलकियां दिखाया गया, वहीं साथ ही संदेश दिया गया कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन भक्ति भाव से किया जाता है। 

वैसे ही अपने घरों में भी मां, बहन,भाभी, पत्नी, दादी, नानी इत्यादि रूपों में जो देवी स्वरूप स्त्रियां हैं उनका भी हर समय सम्मान करना चाहिए।