चंदौली जिले में पुलिस विभाग में हुए तबादले, सकलडीहा कोतवाल बनें मुग़लसराय के थाना प्रभारी

चंदौली जिले में पुलिस विभाग में हुए तबादले, सकलडीहा कोतवाल बनें मुग़लसराय के थाना प्रभारी

 चंदौली जिले के पुलिस कप्तान ने कोतवालों की कार्यप्रणाली को देखते हुए एक बार फिर से फेरबदल करने का काम कर दिया है।

चंदौली पुलिस विभाग में तबादले पुलिस अधिकारियों को किया गया इधर से उधर

चंदौली। जिले के पुलिस कप्तान ने कोतवालों की कार्यप्रणाली को देखते हुए एक बार फिर से फेरबदल करने का काम किया है।

 एसपी अमित कुमार द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के साथ-साथ तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर करने का क्रम जारी है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मुगलसराय कोतवाली राजीव रंजन उपाध्याय को सकलडीहा कोतवाली की कमान दे दी है।

वही सकलडीहा के कोतवाल संजीव मिश्रा मुगलसराय की कमान संभालेंगे है। कोतवाल संजीव मिश्रा और कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय के तबादले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वह लाइन में जाते जाते रह गए हैं।

 फिलहाल तबादला हो जाने के बाद अब दोनों प्रभारी निरीक्षक जल्द ही अपनी नई कुर्सी संभालने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक अतुल नारायण सिंह को मीडिया सेल के प्रभारी के पद से हटाकर अपना वाचक बना दिया है। इसके साथ ही साथ निरीक्षक अरविंद कुमार यादव को पुलिस लाइन से चंदौली कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बनाकर चंदौली कोतवाली में नई तैनाती दी है। 

जन शिकायत प्रकोष्ठ के साथ-साथ एसपी के पीआरओ के पद पर तैनात बृजेश चंद्र तिवारी को प्रभारी जन शिकायत, पीआरओ पुलिस अधीक्षक के साथ साथ मीडिया प्रभारी का भी काम देखेंगे।