शांति व्यवस्था के मद्देनजर कई ऐसे चिन्हित लोगों पर 107 व 110 की कार्रवाई के साथ सीसीए भी लगाए गए हैं। कइयों से बांड भरवाए जा रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो-pnp
बक्सर । बिहार राज्य के बक्सर जनपद में आगामी 3 नवम्बर को सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत चुनाव होंगे। इससे पहले चुनाव की शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। वही माइक से क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है।
दूसरी तरफ क्षेत्र के कई ऐसे चिन्हित लोगों पर 107 व 110 की कार्रवाई के साथ सीसीए भी लगाए गए हैं। वहीं कइयों से बांड भरवाए जा रहे है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के वैसे चिन्हित 1207 पर धारा 107 व 9 लोगों पर धारा 110 की कार्रवाई की गई है। वही अब तक 540 लोगों से बांड भी भरवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वैसे चिन्हित दस लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि किसी प्रकार की चुनाव में खलल न पड़े इसे लेकर यह कारवाई हुई है। अगर कहीं से भी कोई बात सामने आती है तो पुलिस तत्काल उन परकL कानूनी कार्रवाई करेंगी।