छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बम ब्लॉस्ट , छह CRPF जवान घायल, एक की हालत चिंताजनक

छत्तीसगढ़: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बम ब्लॉस्ट , छह CRPF जवान घायल, एक की हालत चिंताजनक

रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बम ब्लॉस्ट होने से CRPF के छह जवान घायल हो गए और एक जवान की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

सांकेतिक फोटो

रायपुर,छत्तीसगढ़। रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बम ब्लॉस्ट होने से crpf के 6 जवान घायल हो गए और एक जवान की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार आज रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में ब्लास्ट में CRPF के 6 जवान घायल हो गए और एक की हालत गंभीर बताई गई है। ट्रेन में CRPF की सशस्त्र टुकड़ियां थी मौजूद थीं। बताते हैं कि

ट्रेन में हैंड ग्रेनेड फटने से यह ब्लास्ट हुआ है।

बोगी में  जिलेटिन,विस्फोटक पदार्थ होना बताया गया है। 

......पूरी खबर थोड़ी देर में।