कैमूर: स्कूलों के बाहर खुलेआम बिक रहा जहर, अभिभावक व टीचर मूकदर्शक बनें

कैमूर: स्कूलों के बाहर खुलेआम बिक रहा जहर, अभिभावक व टीचर मूकदर्शक बनें

कुदरा प्रखंड सहित पूरे जनपद मद स्कूलों के बाहर जहर रूपी खाने पीने के समान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। फिर भी अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन आंख मुदे हुए हैं।


 जगह जगह बिक रहा जहर, फोटो-pnp

रिपोर्ट- कुमार चन्द्र भूषण तिवारी

कैमूर।  कुदरा प्रखंड सहित पूरे जनपद मद स्कूलों के बाहर जहर रूपी खाने पीने के समान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। फिर भी अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन आंख मुदे हुए हैं।


जानकारी के मुताबिक कुदरा सहित पूरे कैमूर में   चौक-चौराहे, हाट बाजारों में यहां तक की स्कूल के प्रांगण के आसपास भी, खोवा के नाम पर धड़ल्ले से कच्ची सूजी को कुछ गड़ी किशमिश और मूंगफली का दाना मिलाकर बेचा जा रहा है।


 यहां तक की बच्चों के अभिभावक देखते हुए भी बच्चों को पैसा दे देते हैं, और बच्चे खरीद लेते हैं। जबकि कच्ची सूजी ऐसे भी हानिकारक होता है। इससे पेट में भारी खराबी हो सकता है। साथ ही और भीगे हुए होने के कारण दो-तीन दिनों तक रहने के बाद वह जहर भी हो सकता है।


 बावजूद लोग ध्यान नहीं देते हैं। विक्रेता अधिक से अधिक पैसे कमाने के चक्कर में बच्चों को जानबूझकर जहर दे रहे हैं। पर एनसीईआरटी विभाग के पदाधिकारियों द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 


इस तरह का कारोबार कभी भी घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए पर रोक लगाया जाना बहुत ही जरूरी है। जनपदवासियों नद इस ओर डीएम कैमूर व खाद्य जांच विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है।