अनियंत्रित कार गड्ढे पलटी बड़ा हादसा टला

अनियंत्रित कार गड्ढे पलटी बड़ा हादसा टला

एनएच-2 पुसौली से कुदरा के मध्य नाथूपुर डायवर्शन के समीप स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी नंबर बी आर 1 ए के 5794 पुसौली से कुदरा की ओर जा रहा थी, तभी दुर्घटनाग्रस्त होकर तालाब में चली गई।

दुर्घटनाग्रस्त कार, फोटो-pnp

कुदरा, कैमूर। एनएच-2 पुसौली से कुदरा के मध्य नाथूपुर डायवर्शन के समीप स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी नंबर बी आर 1 ए के 5794 पुसौली से कुदरा की ओर जा रहा थी, तभी दुर्घटनाग्रस्त होकर तालाब में चली गई।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिसमें पैराडाइज स्कूल के कुछ बच्चे भी सवार थे। गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से डायवर्शन के समीप आते अनियंत्रित हो गई। जिससे डायवर्सन के समीप तालाब के अंदर चली गई। 


खबर पाकर आसपास मौजूद लोगों के द्वारा सवार सभी लोगों ने कार को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में इलाज किया गया। जिनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें लगी है, जिसे इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया।



पढ़ें:
आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.