बिहार के कई जिलों में वहां के जेलों में एक साथ पुलिस की रेड पड़ी है। फिलहाल यह रूटीन छापेमारी बताया जा रहा है।

बक्सर के सेंट्रल जेल में पुलिस की रेड, फोटो-pnp
पटना/बक्सर। बिहार के कई जिलों में वहां के जेलों में एक साथ पुलिस की रेड पड़ी है। फिलहाल यह रूटीन छापेमारी बताया जा रहा है।
खबर है कि यह कार्रवाई नशीले पदार्थ व आपत्तिजनक वस्तुओं के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के तहत की जा रही है। जिन जिलों के जेलों में पुलिस रेड पड़ी है, उनमें बक्सर, मुजफ्फरपुर,मोतिहारी, हाजीपुर, पूर्णिया समेत राज्य के कई जनपद शामिल हैं।
बताते हैं कि जिन-जिन जगहों पर जिलों में छापेमारी की जा रही है, यह वहां के डीएम व एसपी की अगुवाई में हो रही है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक किसी भी जेल से कोई संदिग्ध वस्तु व कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला है।
बक्सर में डीएम-एसपी के छापेमारी से मची हड़कंप
बक्सर के सेंट्रल जेल में डीएम और एसपी की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया है। अभी शुक्रवार की रात में ही बक्सर में मॉडल थाना पुलिस ने 203 पुड़िया हेरोइन बरामद किया है।
एक पुलिस कर्मी ने बताया कि पटना के आला अफसरों के निर्देश पर पूरे बिहार के कई जिलों के जेलों में एक साथ पुलिस की रेड पड़ी है।
बताते हैं कि अभी शासन- प्रशासन की तरफ से जिलों में छापेमारी को लेकर कोई बयान नहीं आया। फिलहाल, इसे रूटीन रेड बताया जा रहा है।
मालूम हो कि अभी कल ही पूरे बिहार में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर नशा उन्मूलन का शपथ लिया गया। इसके बाद ही आज जिले के जेलों में पुलिस की रेड पड़ गई है।