विकासशील इंसाफ पार्टी के बोचाहा विधायक ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में दम तोड़ा

विकासशील इंसाफ पार्टी के बोचाहा विधायक ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में दम तोड़ा

राजग के गठबंधन साथी वीआईपी के बोचाहा विधायक मुसाफिर पासवान के निधन की खबर से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शोक में डूबे।
विनम्र श्रद्धांजलि, बोचाहा विधायक, फ़ोटो-pnp

पटना। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बोचाहा सुरक्षित सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) के विधायक मुसाफिर पासवान का बुधवार क देर रात निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे। 

श्री पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

इनके निधन की खबर लगते ही पार्टी के नेताओं व कायकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।