बढ़ती मंहगाई मोदी - योगी सरकार की कारपोरेट घरानों के हितों को पूरा करने का परिणाम : वाम लोकतांत्रिक संगठन

बढ़ती मंहगाई मोदी - योगी सरकार की कारपोरेट घरानों के हितों को पूरा करने का परिणाम : वाम लोकतांत्रिक संगठन

 मोदी-योगी सरकार ने मंहगाई बढ़ा कर किसानों के साथ मध्यम वर्ग को तबाह कर दिया। मंहगाई कारपोरेट घरानों के हित में कानून बनाने का परिणाम है।

बढ़ती मंहगाई मोदी-योगी सरकार की कारपोरेट घरानों के हितों को पूरा करने का परिणाम, बैठक करते किसान, फोटो-pnp

जनता को मंहगाई से राहत दिलाने की जगह सब्जबाग दिखाने में लगी है ये सरकार

चकिया, चन्दौली। मोदी-योगी सरकार ने बेहताशा मंहगाई बढ़ा कर किसानों के साथ साथ मध्यम वर्ग को तबाह कर दिया हैं। यह मंहगाई कोर्पोरेट घरानों के हितों में लगातार कानून बनाने का परिणाम हैं। उक्त बातें आज चकिया वाम लोकतांत्रिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर प्रदर्शन व सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कही।

सभा होने के पूर्व वामपंथी दलों काली जी पोखरें से जूलुस निकाला व तहसील में आकर प्रदर्शन किया। गांधी पार्क में सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि  यह किसानों की विरोधी सरकार खाद की हर सहकारी समितियों पर प्रचुर मात्रा में न तो व्यवस्था कर रहीं हैं और न ही कालाबाजारियों पर रोक लगा रहीं हैं! इसलिए रवि की फसल में यह संकट आयेगा।

 खाद्य पदार्थ, दवाई, फलों, सब्जियों सहित तमाम जरूरी चीजों की कीमतों में बेहताशा वृद्धि ने जनता की कमर को तोड़ दिया हैं! मंहगाई पर रोक लगाने में सरकार विफल हैं।

 "मंहगाई पर रोक लगाकर सरकार जनता को राहत दें" 

वक्ताओं ने सभा पेट्रोल, डीजल रसोई गैस पर से वैट को हटाने की भी मांग उठायी जिससे यह सस्ता हो सकें! किसानों के खिलाफ सरकार द्वारा लाये गए तीनों काले कानून को खत्म करने, न्युनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कर किसानों की फसलों की शतप्रतिशत फसलों  की खरीद की गारंटी हो! 

सभा में वक्ताओं ने राजनैतिक उद्देश्य से सरकार द्वारा त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में अल्पसंख्यकों पर हमला किए जाने पर रोक लगाने की मांग उठाते हुए घटना की निंदा की गई।राष्टपति के नाम ज्ञापन स्थानीय अधिकारी को देकर सरकार के द्वारा हल करने की मांग उठायी। 

सभा में माकपा के नेता परमानन्द कुशवाहा, माले के जिला सचिव अनिल पासवान, आईपीएफ के जिला प्रभारी अजय राय, भाकपा के शिवमुरत राम सहित लालचंद यादव, भृगुनाथ विश्वकर्मा, रामायन राम, नंदलाल राम, रमेश चौहान ने सम्बंधित किया। सभा की अध्यक्षता भाकपा के जिला सचिव शुकदेव मिश्रा संचालन माकपा के तहसील मंत्री शम्भुनाथ यादव ने किया!