ट्रेन के शौचालय में मिली दो माह की लावारिस बच्ची

ट्रेन के शौचालय में मिली दो माह की लावारिस बच्ची

आरपीएफ की सूचना पर ट्रेन के एक बोगी से लावारिस पड़ी दो माह की बच्ची को बरामद किया गया।

ट्रेन के शौचालय में मिली दो माह की लावारिस बच्ची, फोटो-pnp

click for news.

कुदरा, कैमूर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेल मंडल के अंतर्गत  सुरक्षा नियंत्रण कक्ष आरपीएफ डीडीयू की सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी सासाराम के निर्देश पर आरपीएफ कैंपिंग स्टाफ कुदरा यसके दुबे व भुनेश्वर राय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 03694 डीडीयू-गया पैसेंजर के कुदरा पहुंचते ही ट्रेन के मध्य कोच में उसमें शौचालय के बेसिन में लावारिस हाल में पड़े हुए लगभग 2 माह के बच्ची को एक यात्रारत महिला श् दुर्गा देवी पति जितेंद्र सिंह, निवासी- भदौला, थाना-कुदरा,अनुमंडल-मोहनियाँ, जिला-कैमूर जो उक्त गाड़ी में ही यात्रा कर रहीं थी के सहयोग से कुदरा स्टेशन पर सुरक्षित उतरा। 
फिर आरपीएफ द्वारा इसकी सूचना चाइल्डलाइन भभुआ को दी गई । उसके बाद चाइल्ड लाइन भभुआँ के टीम मेंबर द्वारा कुदरा स्टेशन पहुँचने के उपरांत उक्त बच्ची को स्टेशन मास्टर व अन्य की उपस्थिति में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.