हंसू रॉय वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित आयुर्वेदिक शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों सहित महिलाओं ने पंजीयन कराते हुए इलाज कराया।
सीएमओ चन्दौली को सम्मानित करते ट्रस्ट संस्थापक हंसू राय, फोटो:pnp |
सभी को कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान से सतर्क रहने की जरूरत: सीएमओ वीपी द्विवेदी
पूरी खबर यहां पढ़ें CHANDAULI, सकलडीहा। नरैना गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। हंसू रॉय वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित आयुर्वेदिक शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों सहित महिलाओं ने पंजीयन कराते हुए इलाज कराया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों ने शिविर में स्टाल लगाकर सेवा दिया।
आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि सीएमओ वीपी द्विवेदी ने कहा कि हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ऐसे आयोजन कर निश्चित रूप से शोषित,वंचित व गरीबो की सेवा किया जा रहा हैं। इस तरह के आयोजन से जहाँ लोगो को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जाता है। वहीं विशेषज्ञयो द्वारा उचित परामर्श देते हुए इलाज किया जाता है। आगे कहा कि सभी को कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान से सतर्क रहने की जरूरत है।
सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क का प्रयोग करे और जिन लोगो ने वैक्सिनेशन नही कराया है। ऐसे लोग वैक्सीन अवश्य लगवा ले।वही विशिष्ट अतिथि बीईओ चंदशेखर आजाद ने आमलोगों के लिए ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन पर ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस आयोजन का काफी महत्व है।
इससे न सिर्फ हमारे ग्रामीण पुरूष व महिलाओ को उचित सलाह व दवा मिलेगी बल्कि लोग स्वास्थ को लेकर भी गंभीर रहेंगे। कार्यक्रम में आये आयुर्वेदिक वैद्य व चिकित्सक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्षक मुकेश तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट काल मे ग्रामीण चिकित्सकों ने जान जोखिम में डालकर इलाज किया। जो सराहनीय कार्य रहा है।
वहीं बताया कि भारत सरकार ने हमारी मांग पर विचार कर डीएनवाईएस डिग्री धारी आयुर्वेदिक चिकित्सकों की नियुक्ति की वैकेंसी निकाल कर नियुक्त किया है। वहीं सभी ग्रामीण चिकित्सकों का पंजीयन के लिए सरकार ने कमेटी गठन किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान डाबर,सुप्रिया ,दुःख निवारण,इन्फो एग्रो सहित विभिन्न कंपनियों ने कार्यक्रम में स्टाल लगाकर सहयोग किया।
कार्यक्रम के पूर्व श्री हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक पूर्व मेजर हंसू राम राय द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से आये दर्जनों चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। आयोजन में आचार्य रंगनाथ बैद्य,अखंड प्रताप सिंह,जसवीर सिंह,क्षीतिज सिंह,मुकेश तिवारी, हिरावन बैद्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवनीत राजभर,अलीम हाशमी सहित अन्य रहे। संचालन श्रवण कुमार ने किया।