कॉम्पोज़िट विद्यालय दुलहीपुर के बच्चों ने रंगोली बनाई और निकाली जागरूकता रैली

कॉम्पोज़िट विद्यालय दुलहीपुर के बच्चों ने रंगोली बनाई और निकाली जागरूकता रैली

" युवा शक्ति के हैं काम तीन, शिक्षा, सेवा और मतदान " नारे के साथ कॉम्पोज़िट विद्यालय दुलहीपुर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

जागरूकता रैली व रंगोली , फोटो-pnp

चन्दौली, दुलहीपुर। " युवाशक्ति के हैं काम तीन, शिक्षा - सेवा और मतदान " नारे के साथ कॉम्पोज़िट विद्यालय दुलहीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और रंगोली भी निकाली गई। 

बच्चों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन करतीं शिक्षकाएँ, फोटो-pnp

 साथ ही काशी विश्नाथ कॉरिडोर कार्यक्रम के अंतर्गत शिव झांकी,और ओम नमः शिवाय ,अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चोँ को पुरुस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। बच्चों के कार्यक्रम की सभी ने खूब सराहन की। 

इस मौके पर प्र.प्र.अ. सैय्यद मुहम्मद क़मर, सहायक अध्यापिकाएं पूनम सिंह, नायन ज्योति सिंह, शिप्रा मिश्रा, सोनी सिंह,शिखा गौड़,शिवानी,श्रेया ,ममता गुप्ता आशा देवी,गंगाधरी देवी आदि और आंगनबड़ी, कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया।