मिर्जापुर में दूधिये को ट्रक ने रौंदा

मिर्जापुर में दूधिये को ट्रक ने रौंदा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले  बस पकड़े के लिए सड़क पर खड़े एक दूधिये को ट्रक ने रौंद दिया।
सांकेतिक तस्वीर

मिर्जापुर:  उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले  बस पकड़े के लिए सड़क पर खड़े एक दूधिये को ट्रक ने रौंद दिया।

 पुलिस ने बताया कि हलिया थाना क्षेत्र के लहरिया गांव के पास एक ट्रक ने एक दूध बेचने वाले दूधिये को रौंद दिया।

 बताते हैं कि लहरिया गांव निवासी दीनदयाल यादव 55 वर्ष रोज की तरह गांव के बाहर दूध पहुंचाने के लिए मिर्जापुर जबलपुर राजमार्ग पर खड़ा था। 

तभी एक ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  वाहन चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.