धार्मिक स्थलों पर कराये गए कार्यों पर सौजन्य से व्यक्तिगत जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पति का नाम लिखे होने पर आईपीएफ नेता अजय राय ने आपत्ति दर्ज की है।
चंदौली। जिला पंचायत मद से हुए धार्मिक स्थलों पर कराये गए कार्यों पर सौजन्य से व्यक्तिगत जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके पति का नाम लिखे होने पर आईपीएफ नेता अजय राय ने आपत्ति दर्ज है।
उन्होंने जन सूचना अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी से पिछले कार्यकाल में धार्मिक स्थलों पर हुए समस्त कार्य की माप पुस्तिका की सत्यापन करते हुए फोटो कापी देने की मांग की है।
आईपीएफ नेता ने जन सूचना अधिकार 2005 - 2006 के तहत जानकारी मांगी है कि पिछले जिला पंचायत के कार्य काल सन् 2016 - 2021 में धार्मिक स्थलों पर जिला पंचायत द्वारा किन किन जगहों पर काम हुए हैं और किस मानक से साथ ही उसका लागत कितनई थी। पूरे ब्यौरे को जन ससू चना के तहत है है।
अजय राय आईपीएफ प्रदेश कार्य समिति सदस्य उत्तर प्रदेश व मजदूर किसान मंच जिला चन्दौली के प्रभारी है. जन सूचना अधिकार 2005 - 2006 के तहत मांगी गई जानकारी यह है|
• चन्दौली जनपद में जिला पंचायत मद से पिछले कार्यकाल में अबतक कितने धार्मिक स्थलों पर काम हुआ है!
• जिला पंचायत मद से जितने भी धार्मिक स्थलों पर काम हुआ हैं उसकी हर काम की लागत क्या हैं।
• जिला पंचायत मद से हुए काम पर क्या सौजन्य से लगा बोर्ड सही हैं जिला पंचायत नियमावली के अनुसार हैं या नियम के विरुद्ध हैं अगर नियमावली के विरुद्ध हैं तो उसे हटाया क्यों नहीं गया? जैसा कि हमने देखा कि शहाबगंज के भिटिया मंदिर या बीलारीडीह में हर पाईप पर सौजन्य से वर्तमान व भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का व्यक्तिगत नाम लिखा हैं.उसी तरह सौजन्य से नाम लिखा होने का जानकारी लगभग सभी सभी जगहों से मिल रहीं हैं।
• जिला पंचायत मद से हर धार्मिक स्थलों पर जो छाजन लगा हैं उसका लोकनिर्माण विभाग के किस मानक / रेट से लगा हैं किलो के हिसाब से हैं या स्वाकर फीट के हिसाब से लगा है वह जानकारी दिया जाए!वही समस्त कार्य की माप पुस्तिका की सत्यापन किया फोटो कापी भी हमें उपलब्ध करायी जाए।