प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आधारित शैक्षिक गतिविधियों का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर आधारित शैक्षिक गतिविधियों का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम में शनिवार को 'शिव भस्मासुर' नाटक का मंचन छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में किया गया। 


 नाटक का मंचन कर शक्तियों का दुरुपयोग न करने की बच्चों को दी गई शिक्षा


 CHANDAULI, नियामताबाद। स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सारणी प्रथम में शनिवार को शिव भस्मासुर नाटक का मंचन छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में किया गया। गतिविधि आधारित इस नाटक का आयोजन एवं अंचल शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा किया गया। प्रस्तुत नाटक के माध्यम से शंकर भगवान के भोला नाथ दानी स्वरूप और भस्मासुर के रूप में शक्ति का दुरुपयोग करने वाले असुर का चित्रण प्रस्तुत किया गया। 


विद्यालय की  समस्त शिक्षिकाएं व बच्च, Photo-PNP

भस्मासुर वरदान पाकर भगवान शंकर को भस्म करने का विचार करते हुए उनको चारों दिशाओं में दौड़ता आता है। भगवान विष्णु मोहनी रूप धारण करके भस्मासुर को अपने सौंदर्य के जाल में फंसा लेते हैं। और इस प्रकार  अपनी बातों से उलझा देते हैं कि वह अपना हाथ अपने सिर पर स्वयं ही रख कर भस्म हो जाता है। नाटक में विद्यालय की  समस्त शिक्षिकाएं सुमन  कुमारी, रश्मि, रीमा कुमारी तथा गांव के लोग उपस्थित रहे। नाटक के अंत में शिक्षिका नीलम तिवारी ने बच्चों को सदाचरण करने और शक्तियों का दुरुपयोग न  करने की शिक्षा दी।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.