विधायक ने मुस्लिम बस्ती के जर्जर तार को बदलवाया

विधायक ने मुस्लिम बस्ती के जर्जर तार को बदलवाया

मुस्लिम बस्ती में काफी लंबे समय से बिजली के जर्जर तार होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

कमालपुर मुस्लिम बस्ती में जर्जर बिजली तार को बदलवाते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह, Photo_PNP


CHANDAULI, कमालपुर।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के पहल पर प्रतिनिधि अन्नू सिंह के देखरेख में बुधवार को मुस्लिम बस्ती का जर्जर बिजली तार बदलने का काम किया गया।इससे मुस्लिम समुदाय ने विधायक के कार्य का काफी सराहना किया।मुस्लिम बस्ती में काफी लंबे समय से बिजली के जर्जर तार होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

बीते दिनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से जर्जर बिजली के तारों को बदलवाने का गुहार लगाया था।ताकि बार बार बिजली के तार टूटने व ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सके।उक्त समस्या को देखते हुए विधायक के पहल पर कमालपुर के मुस्लिम बस्ती में बिजली के जर्जर तार को बदलवाने का काम किया गया।

बिजली समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके।इसके लिए बुधवार को विधायक के प्रतिनिधि अन्नू सिंह के नेतृत्व में युद्धस्तर पर बिजली के जर्जर तार को बदलकर बंच केबल को लगाया गया।बिजली के जर्जर तार के बदलने की पहल पर मुस्लिम समुदाय ने विधायक सुशील सिंह का काफी सराहना किया।वही आगामी चुनाव में भरपूर सहयोग करने का वादा किया।

इस मौके पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि, शिवजी वर्मा, बब्बू दुबे, गिरधारी जायसवाल, विकास गुप्ता, सोनू गुप्ता, रितेश पांडेय, पप्पू अली, राशिद अली, मुर्तुजा अली, बाबू खान, शमशाद अली आदि

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे। ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे।