मुस्लिम बस्ती में काफी लंबे समय से बिजली के जर्जर तार होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
कमालपुर मुस्लिम बस्ती में जर्जर बिजली तार को बदलवाते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह, Photo_PNP |
बीते दिनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से जर्जर बिजली के तारों को बदलवाने का गुहार लगाया था।ताकि बार बार बिजली के तार टूटने व ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सके।उक्त समस्या को देखते हुए विधायक के पहल पर कमालपुर के मुस्लिम बस्ती में बिजली के जर्जर तार को बदलवाने का काम किया गया।
बिजली समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके।इसके लिए बुधवार को विधायक के प्रतिनिधि अन्नू सिंह के नेतृत्व में युद्धस्तर पर बिजली के जर्जर तार को बदलकर बंच केबल को लगाया गया।बिजली के जर्जर तार के बदलने की पहल पर मुस्लिम समुदाय ने विधायक सुशील सिंह का काफी सराहना किया।वही आगामी चुनाव में भरपूर सहयोग करने का वादा किया।
इस मौके पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि, शिवजी वर्मा, बब्बू दुबे, गिरधारी जायसवाल, विकास गुप्ता, सोनू गुप्ता, रितेश पांडेय, पप्पू अली, राशिद अली, मुर्तुजा अली, बाबू खान, शमशाद अली आदि