बसपा से निष्कासित सपा ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री राम अचल राजभर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
लखनऊ/वाराणसी। बसपा से निष्कासित किये जाने के बाद सपा ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री राम अचल राजभर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मंत्री पूर्वांचल के राजभरों को सपा से जोड़ने के लिए आज से पूर्वांचल के दौरे पर निकल रहे हैं। उनका पहला कार्यक्रम आज 9 दिसम्बर को वाराणसी में रखा गया है। जबकि 12 को चन्दौली में जनसंपर्क व भ्रमण के कार्यक्रम रखा गया है।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री द्वारा राजभर समाज को भारी संख्या में सपा की सदस्यता भी दिलाई जा सकती है। उनकी सबसे अधिक नजर बसपा के पुराने साथियों के अलावा राजभर समाज पर होगी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के द्वारा जारी निर्देश के हवाले से जानकारों ने बताया कि सपा नेता और पूर्व मंत्री राम अचल राजभर आज से पूर्वांचल के 9 जनपदों में जनसंपर्क व भ्रमण का कार्यक्रम शुरू हो गया है, ताकि वे सपा के पक्ष में राजभर समाज की गोलबंदी कर सकें। इसे भी पढ़े: अखिलेश के शह पर राजभर समाज का अपमान:अनिल राजभर
बता दें कि कुछ महीने बाद ही यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। पूर्व मंत्री राम अचल राजभर का पूर्वांचल दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है। 09 दिसंबर वाराणसी, 12 को चंदौली,16 दिसम्बर को मऊ, 19 जौनपुर, 20 को गाजीपुर, 21दिसम्बर बस्ती, 23 को बलिया, 25 संत कबीर और 28 दिसम्बर को गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं व राजभर समाज के लोगों से संपर्क कर उन्हें विधान सभा चुनाव का टिप्स भी देंगे।