उप जिला मजिस्ट्रेट देवरिया लल्लन राम ने कहा कि मानव और मानवता का सम्मान करना हर जागरूक नागरिक का दायित्व है।
निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते एसडीएम लल्लन राम, फोटो- pnp |
चन्दौली, सकलडीहा। इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर दो सौ जरूरतमंद गरीबों को कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्धाटन बतौर मुख्य अतिथि अमरनाथ राय और एसडीएम लल्लन राम ने दीप प्रज्जलित कर के किया। इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को सहायता करने की अपील किया गया।
Also Read: स्वास्थ शिविर में सैकडों लोंगों ने निःशुल्क कराया उपचार
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय ने कहा कि हंसू राय बेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कई वर्षो से गरीबों की सेवा भाव से मदद करना पुनीत पहल है। हम सभी का दायित्व है कि जरूरत मंदों की सेवा प्रोफेशन से हट कर भी किया जाना चाहिये।
वही उप जिला मजिस्ट्रेट देवरिया लल्लन राम ने कहा कि मानव और मानवता का सम्मान करना हर जागरूक नागरिक का दायित्व है। किसी को कुछ देने से देने वाला न तो गरीब होता है। लेने वाला न तो अमीर होता है। लेकिन मन की संतुष्टि जीवन का सबसे बड़ा अनमोल धन है।
इसके पूर्व बाल संरक्षण अधिकारी किसन वर्मा, सीओ अनिरूद्ध सिंह और प्रधानाचार्य डा.एस. के. लाल ने अपने विचार रखे। अंत में उपस्थित अतिथियों ने दो सौ जरूरतमंद गरीबों को कम्बल वितरण किया। ट्रस्ट के निदेशक हंसू राय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर आयोजक श्रवण कुमार राय, रेल आयोग के पूर्व सदस्य इकरामुल हक लारी,डा. देवसरन, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरी, मेडिकल आफिसर डा. शिवाजी गौंड, मुहम्मद उर्र रहमान, महेन्द्र गोंडसे, धेरेन्द्र सिंह शक्ति, नवनीत राजभर, हलीम हासमी, हरिओम राय, राजेश चौहान, अनिल सेठ, कमलेश, गामा राय आदि मौजूद रहे।