भाजपा सरकार में किसानों का हो रहा है शोषण : वाम जन संगठन

भाजपा सरकार में किसानों का हो रहा है शोषण : वाम जन संगठन

अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने काली जी के पोखरे से जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र दिया.

जुलूस निकाल प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सौपें


जुलूस निकाल प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सौपें

धान खरीद की गारंटी के लिए सड़क पर किसानों की होगी लड़ाई: अजय राय 

चंदौली, चकिया। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने कालीजी के पोखरे से जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र दिया। इस मांग पत्र में सहकारी समितियों व क्रय-विक्रय केन्द्र पर धान क्रय केन्द्र बनाकर सभी किसानों की धान खरीद सुनिश्चित करने के साथ धान क्रय केन्द्र पर नमीं के नाम पर किसानों का धान खरीद में रोड़ा लगाने पर रोक लगाई जाये।   

वहीं बिचौलियों आढ़तियों से मिली भगत करके धान खरीद की जाँचकर दोषियों को दंडित करो, बड़े पैमाने पर बिचौलिये आढ़ती क्रय केन्द्र प्रभारियों से मिली भगत करके किसानों का धान 1500/1600रुपया प्रति कुन्तल लेकर उनका इन्तखाफ, आधार कार्ड पंजीकृत कराकर सरकारी मूल्य  पर बेंच रहे हैं. जिससे किसान भी उन्हें कम दाम पर देने को मजबूरन तैयार हैं.चन्द्रप्रभा नदी के पश्चिम मुड़हुआ, चतुरीपुर,गनेशपुर धान क्रय केन्द्र तथा डुही सुही आदि धान क्रय केन्द्र पर खरीद नहीं हो रही है मात्र बैनर लगे हैं, सभी समितियों व क्रय विक्रय केन्द्र पर यूरिया खाद सोसाइटी पर नाममात्र ही रहती है वही खाद धड़ल्ले से मार्केट में बिकती है की चोर बाजारी बन्द करायी जाय। 

वक्ताओं ने बैराठ फार्म चकिया तहसील में सन् 1998ई का त्रिपक्षीय समझौता लागू कराकर जो 2013 तक खेती होती रही है, पर खेती कराई जाय। सभा में वृक्षविहीन पहाड़ियों पर मिर्जापुर की भाँति पत्थर खनन की मंजूरी दिया जाय। वनाधिकार कानून के तहत सभी दावा को स्वीकृति करो, कब्जे के सन् 1930 के प्रमाण को समाप्त कर सन् 2000 से काबिज कब्जे का आधार मानकर उन्हें मालिकाना हक़ देने की मांग उठी

 सभा में ग्राम पंचायत हडौ़रा में गरीबों के बने घर मकान की घरौनी जारी करो, नाममात्र लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र जारी दिया गया है। ग्राम इंदरपुरवा में नाली व रास्ता का निर्माण कराओ।थाना इलिया अन्तर्गत ग्राम खखड़ा के रामू यादव की घर में बँधी आठ मवेशी जिसमें पाँच गायें, दो बकरी, एक मुर्गा को घर सहित जलाने वाले पर मुकदमा अपराध संख्या 142/2021 धारा 323/504/506/427/436 में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाय, रामू यादव के परिवार की सुरक्षा की जाय और मरे मवेशियों व जले घर की आर्थिक सहायता की जाय ,के नारों के साथ अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने काली जी के पोखरे से जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र दिया, 

सभा को किसान सभा के नेता लालचंद यादव, शम्भूनाथ यादव, मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय, महिला समिति की जिलाध्यक्ष लालमनी विश्वकर्मा, लोकतंत्र सेनानी रामनिवास पान्डेय, खेत मजदूर यूनियन के नेता जयनाथ, पत्थर खदान मजदूर यूनियन के नेता महानन्द, किसान नेता भृगुनाथ ने किया सभा की अध्यक्षता किसान सभा के जिलाध्यक्ष परमानंद कुशवाहा व संचालन राजेन्दर यादव ने किया।