प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने करीब आधा दर्जन विद्यालयों का पहुँच कर औचक निरीक्षण किया।
सकलडीहा, चन्दौली। प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने करीब आधा दर्जन विद्यालयों का पहुँच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा में उपस्थित बच्चों से बारी बारी पूछ कर जानकारी लिया।
वहीं शिक्षकों से कहा कि बच्चों को इतनी जानकारी देने का काम करें कि वह नवोदय विद्यालय जैसे महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने का काम करें। उम्मीद जताया कि यदि मेहनत से काम किया जाय तो निश्चित सफलता मिलेगा।
इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय साईं, प्राथमिक विद्यालय चाँदपुर, कम्पोजिट विद्यालय सराय पकवान सहित करीब आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया है।
इस दौरान शिक्षकों को शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है। वही उदाsनता बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान गीता गुप्ता, ऐश्वर्या गुप्ता, विपिन बिहारी यादव, यशवंत सिंह, लता देवी, हरिओम प्रकाश, सुषमा यादव सहित अन्य शिक्षक रहे।
पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.