काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का PM नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित महर्षि अंजनेश जी (ताराचण्डी धाम) को जयकारे के साथ रवाना किया गया।
महर्षि अंजनेश जी (ताराचण्डी धाम,सासाराम) का भव्य स्वागत,Photo- PNP |
ROHTAS,सासाराम बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के द्वारा होने वाले उद्घाटन समारोह में आमंत्रित महर्षि अंजनेश जी (ताराचण्डी धाम,सासाराम) को शिवघाट मंदिर सासाराम से भव्य स्वागत और जयकारे के साथ रवाना किया गया।
इस स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बिहार विधान परिषद सदस्य के भावी उम्मीदवार रवि पासवान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही रजनीश कुमार वर्मा, कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज कुमार वर्मा, राजेश कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, उज्ज्वल श्रीवास्तव, अमन वर्मा, सुजीत गोंड, रंणजीतेश बहादुर, उमेश रावत, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के साथ नगर के बहुत सारे लोग शामिल रहे।