चांद वं भभुआ में बनेगा बाईपास, मिली स्वीकृति खर्च होगा 194 करोड़ रुपए

चांद वं भभुआ में बनेगा बाईपास, मिली स्वीकृति खर्च होगा 194 करोड़ रुपए

बक्सर से वाराणसी को जोड़ने के लिए निर्मित होने वाला हाईवे में चांद वं भभुआ में बाईपास बनने की स्वीकृति मिल गयी है, जिस पर 194 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है।   
सांकेतिक फोटो

● अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चैनपुर विधानसभा के विधायक जमा खान ने मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री नितिन नवीन गडकरी को दिया धन्यवाद

कैमूर,भभुआ। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार मंत्री मोहम्मद जमा खान ने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 219 पर चांद वं भभुआ में बाईपास का निर्माण होगा। मोहनिया- भभुआ- चैनपुर - चांद निर्माण की स्वीकृति दे दी है, अब शीघ्र इन योजनाओं का स्वीकृत्यादेश और निविदा निर्गत की जाएगी।

इसे पढ़ लिया आपने : बक्सर से वाराणसी जाने को बनेगा नए NH-319 A, मिली मंजूरी खर्च होगा 428 करोड़

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार जमा खान, फोटो-PNP

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री जमा खान ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 194 करोड़ रुपए खर्च होंगे, एन एच 219 बिहार के मोहनिया में एन एच -2 से निकलकर भभुआ - चैनपुर- चांद होते हुए उत्तर प्रदेश के चंदौली मे एन एच -2 मे जाकर मिलती हैं। वर्तमान परियोजना 219 के चांद पेट्रोल पम्प से उ०प्र० बोडर तक 6,40 कि मी0, साथ-साथ 2,40 कि मी0 चांद बाईपास(भाया - मानव भारती स्कूल की शटे चांद बाजार से पहले पेट्रोल पंप से उत्तर पेट्रोल पंप के पास तक बाईपास ) एवम 7,35 कि मी0 भभुआ बाईपास,( भाया  बबूरा,सिकठी ,दतियावा , बेतरी बाईपास होगी।मंत्री ने कहा की एन एच 219 आम दिन चांद एवम भभुआ मे जाम की समस्या कायम रहती हैं।

जदयू प्रवक्ता भानुप्रताप सिंह, फोटो-PNP

बाईपास बनने से नागरिकों को सुगम यातायात और दोनों जगह पर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को मेरे तरफ से एवं कैमूर की जनता के तरफ से आभार प्रकट करता हूं। मंत्री जमा खान ने नितिन नवीन से उनके निवास पटना मिलकर उनको धन्यवाद दिए और नितिन नवीन जी ने मंत्री जमा खान जी को भरोसा दिलाया कि कैमूर एवं चैनपुर के विकास के लिए आगे भी योजनाओं का निर्माण कराने में हर संभव मदद किया जाएगा। यह जानकारी कैमूर जदयू प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह ने मिडिया को दीहै।  
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।