बक्सर से वाराणसी को जोड़ने के लिए निर्मित होने वाला हाईवे में चांद वं भभुआ में बाईपास बनने की स्वीकृति मिल गयी है, जिस पर 194 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है।
सांकेतिक फोटो |
● अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चैनपुर विधानसभा के विधायक जमा खान ने मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री नितिन नवीन गडकरी को दिया धन्यवाद
कैमूर,भभुआ। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार मंत्री मोहम्मद जमा खान ने जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 219 पर चांद वं भभुआ में बाईपास का निर्माण होगा। मोहनिया- भभुआ- चैनपुर - चांद निर्माण की स्वीकृति दे दी है, अब शीघ्र इन योजनाओं का स्वीकृत्यादेश और निविदा निर्गत की जाएगी।
इसे पढ़ लिया आपने : बक्सर से वाराणसी जाने को बनेगा नए NH-319 A, मिली मंजूरी खर्च होगा 428 करोड़
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार जमा खान, फोटो-PNP |
जदयू प्रवक्ता भानुप्रताप सिंह, फोटो-PNP |
बाईपास बनने से नागरिकों को सुगम यातायात और दोनों जगह पर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को मेरे तरफ से एवं कैमूर की जनता के तरफ से आभार प्रकट करता हूं। मंत्री जमा खान ने नितिन नवीन से उनके निवास पटना मिलकर उनको धन्यवाद दिए और नितिन नवीन जी ने मंत्री जमा खान जी को भरोसा दिलाया कि कैमूर एवं चैनपुर के विकास के लिए आगे भी योजनाओं का निर्माण कराने में हर संभव मदद किया जाएगा। यह जानकारी कैमूर जदयू प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह ने मिडिया को दीहै।