45 शीशी देशी ब्लू लाइम शराब के साथ बिहार का तस्कर धराया

45 शीशी देशी ब्लू लाइम शराब के साथ बिहार का तस्कर धराया

लोकल पुलिस ने खझरा पहाड़ी के पास से 45 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब के साथ बिहार के तस्कर को गिरप्तार किया ।

सांकेतिक फोटो
चंदौली, इलिया। लोकल पुलिस ने खझरा पहाड़ी के पास से 45 शीशी ब्लू लाइम देशी शराब के साथ तस्कर को  गिरप्तार किया ।
 बताया जाता है कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक शराब तस्कर तस्करी के लिए झोले मे अवैध शराब लेकर बिहार जा रहा है था जिसे पुलिस ने तस्कर को धर दबोचा। जांच के दौरान उसके पास से 45 शीशी 200 एम एल अवैध देशी शराब पाई गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति मु साकिर आलम कुमार  निवासी  मिया का पुरा वार्ड न 12 थाना चैनपुर कैमूर बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।