चन्दौली में कोरोना की रफ़्तार बढ़ी, 88 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

चन्दौली में कोरोना की रफ़्तार बढ़ी, 88 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 जिले में 88 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सबसे अधिक प्रभावित डीडीयू नगर है, जहां 30 पॉजिटिव पाए गए।

कोरोना वायरस, सांकेतिक फोटो

चन्दौली। जिले में शुक्रवार को 88 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई। इनमें सबसे अधिक डीडीयू नगर से संक्रमित हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट में 24 महिला, 56 पुरूष व 4 बालक एवं 4 बालिकाएं शामिल हैं। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। 

जनपद चन्दौली में किन क्षेत्रों से कितना:

2 बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र
4 चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र व 3 नगरीय क्षेत्र,
12 चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र व 9 नगरीय क्षेत्र
1 नौगढ़
16 नियामताबाद,
30 डीडीयू नगर,
6 सकलडीहा,
3 शहाबगंज के रहने वाले है।
(इनमें से 1 व्यक्ति सोनभद्र व
1 प्रयागराज से सम्बंधित है)।
 इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। 

स्वास्थ होने वाले मरीज पांच 

 आज 5 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1026 नमूने संग्रहित किये गए।

 कोरोना के कुल एक्टिव केस 390

इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16615 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 390 है। अब तक 15868 स्वस्थ्य हो चुके है।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।