सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने दलितों के साथ मनाया मकर सक्रांति

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने दलितों के साथ मनाया मकर सक्रांति

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह विधानसभा के आधा दर्जन गांवों के दलित बस्तियों में आयोजित सहभोज में शामिल हुए।

सैयदराजा विधायक सुशील सिंहदलितों को खिचड़ी परोसते हुए, Photo-PNP

● सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा- गांवो के विकास से ही देश व प्रदेश का विकास सम्भव 


चन्दौली, धीना। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शुक्रवार को विधानसभा के आधा दर्जन गांवों के दलित बस्तियों में आयोजित सहभोज में शामिल हुए। कार्यक्रम में दलित,वनवासी सहित कार्यकर्ताओ संग खिचड़ी खाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया।इसमें सैयदराजा विधानसभा का बरहनी, रामपुर, आलमखातोपुर आदि गांव शामिल रहा।वही सबका साथ सबका विकास के नारे को बल दिया गया।

नरवन व महाइच में शुक्रवार को आधा दर्जन गांवो में मकर सक्रांति पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सहभोज कार्यक्रम में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने दलितों, वनवासियों, कार्यकर्ताओ संग खिचड़ी खाकर मकर सक्रांति का पर्व मनाया।

चन्दौली की ये भी खबरें:






इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास को लेकर चलने का काम करती है।गांवो के विकास से ही देश व प्रदेश का विकास सम्भव है।गांवो की मूलभूत सुविधाओं को मूर्त रूप देने का काम किया गया।वही विधायक ने अपने हाथों से दलित महिलाओं को खिचड़ी देने का काम किया।

इस मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि रमेश राय, इंदल सिंह बाबा, राजेश तिवारी, भगवती तिवारी, हरीश सिंह, अजीत सिंह, संतोष बिन्द, श्रवण सिंह, गणेश अग्रहरि, जयप्रकाश उपाध्याय, संतोष सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अशोक सिंह, सोनू गुप्ता आदि रहे।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।