आईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पनिका जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र देने को मंत्रालय को लिखा पत्र

आईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पनिका जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र देने को मंत्रालय को लिखा पत्र

 आईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. दारापुरी ने यूपी के चंदौली जनपद की पनिका जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र देने के सम्बंध में पत्र भेजा है|

आईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुलिस विभाग के पूर्व आईजी एसआर दारापुरी, Photo-Pnp

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को भेजे पत्र में कहा, नौगढ़ में छह सौ रहता है परिवार|

पूरी खबर पढ़े (Click for News)

चन्दौली, नौगढ़ । आईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुलिस विभाग के पूर्व आईजी एसआर दारापुरी उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद की पनिका अनुसूचित जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र देने के सम्बंध में कार्यवाही हेतु पत्र भेजा हैं|

  पत्र के बारे में नौगढ़ में  लोगों को जानकारी देते हुए आईपीएफ राज्य कमेटी सदस्य अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के नौगढ़ के पनिका अनुसूचित जाति को अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र न मिल रहा हैं।  चंदौली जनपद की नौगढ़ तहसील में लगभग 600 परिवार पनिका जाति के है। 

भारत सरकार के अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) अधिनियम 1976 में उत्तर प्रदेश की सूची के 57 नम्बर पर पंखा जाति उल्लेखित है। पंखा जाति पनिका जाति की ही उपजाति है। सूची में पनिका दर्ज न होने से चंदौली जनपद की पनिका जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। जिससे इन जातियों के लोगों को अनुसूचित जाति के लाभों से वंचित होना पड़ रहा है। 

इनके बच्चों को न तो छात्रवृत्ति मिल रही है और न ही सरकारी नौकरी में आरक्षण प्राप्त हो रहा है। यह भी संज्ञान में लाना चाहेगे कि पनिका, पंखा जाति मूलतः अनुसूचित जनजाति है यहीं वजह है कि चंदौली जनपद के बगल के जनपद सोनभद्र व मिर्जापुर में पनिका, पंखा अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध है।

आईपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  भारत सरकार के अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) अधिनियम 1976 में उत्तर प्रदेश की सूची में 57 नम्बर पर पनिका को भी अनुसूचित जाति के बतौर उल्लेखित किया जाए और चंदौली जनपद के पनिका, पंखा को सोनभद्र व मिर्जापुर की तरह अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया जाए ताकि इन जातियों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके। 

आईपीएफ के राज्य कमेटी सदस्य व मजदूर किसान मंच के जिला संयोजक रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि नौगढ़ पनिका जाति के बीच हस्ताक्षर कराकर भारत सरकार को भेजा जायेगा।