फरार पूर्व सांसद धनंजय सिंह के क्रिकेट खेलने पर अखिलेश ने उठाए सवाल

फरार पूर्व सांसद धनंजय सिंह के क्रिकेट खेलने पर अखिलेश ने उठाए सवाल

अखिलेश ने फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वायरल हुए एक वीडियो पर सवाल उठाया है|


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, फोटो-Pnp

पूरी खबर पढ़े (Click for News)

लखनऊ। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सवाल उठता रहता है।गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वायरल हुए एक वीडियो पर सवाल उठाया। 

कहा- फरार बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सत्ता का संरक्षण मिलने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। यूपी के लोग यह जानना चाहते हैं कि जिसे पुलिस फरार घोषित कर चुकी वह कैसे क्रिकेट खेल रहा है। यह जनता आने वाले समय में खुद भाजपा की सरकार को जवाब देगी।

 इसे भी पढ़ें : पूर्वांचल के किस जिले में हुई सपा नेता की हत्या, क्षेत्र में तनाव, अतिरिक्त फोर्स तैनात

 बता दें कि पिछले कुछ समय से जौनपुर के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कों के साथ वे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। जबकि श्री सिंह के ऊपर संगीन अपराध के कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार वे हत्या के एक मामले में 7 महीने से फरार बताए जाते हैं। 

मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कि पिछले साल जनवरी में हुई हत्या के मामले में वांछित हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्री सिंह के ऊपर ₹25 हजार का इनाम भी घोषित करके रखा है। बावजूद वे क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से पुलिस उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।