प्रधानाचार्य ने नए वर्ष 2022 में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी को माक्स लगाकर ही कॉलेज प्रांगण में प्रवेश करने की सख्त हिदायत दी है|
सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंकर प्रसाद शर्मा, फोटो-PNP |
कैमूर, भभुआ। सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंकर प्रसाद शर्मा ने कोरोनावायरस को लेकर छात्र - छात्राओं, सम्मानित अभिभावक, महाविद्यालय परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों, जिले के प्रबुद्ध एवं गणमान्य जन तथा आम नागरिकों को नव वर्ष 2022 में कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए सभी को माक्स लगाकर ही कॉलेज प्रांगण में प्रवेश करने की सख्त हिदायत दी है।
यहां के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस की कहर से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। इस वक्त देश के भविष्य बच्चे हैं, उनकी सुरक्षा करना सभी का धर्म है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन वायरस की रोकथाम के लिए तरह-तरह के हथकंडे का इस्तेमाल कर रही है।
आप सभी नागरिकों से अपील है कि सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए 'दो गज जरूरी- माक्स जरूरी' का अमल करें। उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोनावायरस का टीके लगाए जा रहे हैं हो रहा है सभी नागरिकों को जिम्मेदारी यह टीकाकरण करके देश के महामारी से बचाने का एक मात्र साधन है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को टीकाकरण कराने का आह्वान किया है।