चंदौली के मालदह गांव के पास झाड़ियों में मिला नवजात शिशु

चंदौली के मालदह गांव के पास झाड़ियों में मिला नवजात शिशु

किसी बच्चे के जन्म लेते ही सबसे पहले उसे मां की जरूरत पड़ती है, लेकिन वह कैसी कलयुगी मां थी जो जन्म देने के बाद उसे झाड़ियों में छोड़ आई|

झाड़ियों में पाया गया नवजात शिशु, फोटो-PNP
 चंदौली। किसी बच्चे के जन्म लेते ही सबसे पहले उसे मां की जरूरत पड़ती है, लेकिन वह कैसी कलयुगी मां थी जो जन्म देने के बाद उसे झाड़ियों में छोड़ आई। पुलिस ने उसे स्वास्थ्य व सुरक्षा की दृष्टि से उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया। थानाध्यक्ष ने अमित कुमार बताया कि नवजात शिशु स्वस्थ है।     

हुआ यूं कि आज सुबह जब लोग जनपद के इलियां थाना क्षेत्र के मालदह गांव के सड़क से गुजर रहे थे तभी झाड़ियों में एक बच्चे की रोने कीआवाज आई। इस आवाज को सुनकर जब लोग झाड़ी में जाकर देखें तो, वहां साल में लिपटा हुआ नवजात शिशु रो रहा था और उसकी नाड़ी भी लगी हुई थी।

 इस घटना की जानकारी होते ही वहां काफी भीड़ जुट गई, खबर पाकर लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्षेत्र के कई लोग उस नवजात बच्चे को गोद लेना चाहते थे,लेकिन फ़िलहाल को उसे डाक्टरी इलाज की जरूरत थी इस वजह से पुलिस द्वारा उसे जिला अस्पताल चंदौली भेजा गया। 

 जहां उस बच्चे की नाड़ी आदि साफ सुथरा करने के बाद डॉक्टरों ने निपुल व दूध आदि सारी व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराई, बाद में उसे देखभाल के लिए के चाइल्ड होम को सुपुर्द कर दिया गया. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।    
पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।