पत्रकार की बेटी प्रियांशी राय का धूमधाम से मना जन्मदिन, कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज

पत्रकार की बेटी प्रियांशी राय का धूमधाम से मना जन्मदिन, कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज

बरठी गांव के वरिष्ठ पत्रकार डॉ उदय कुमार राय ने अपनी छोटी बेटी प्रियांशी राय का 10 वां जन्म दिन उत्सव के साथ धूमधाम से मनाया।
केक काटती प्रियांशी राय, फोटो-PNP

  पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें।

सकलडीहा,चंदौली। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ग्राम सभा बरठी में मीडिया तथा पत्रकार भाइयों को संगठित होकर कार्य करने के उद्देश्य से बरठी गांव के वरिष्ठ पत्रकार डॉ उदय कुमार राय ने अपनी छोटी बेटी प्रियांशी राय का 10 वां जन्म दिन उत्सव के साथ धूमधाम से मनाया। इस कार्क्रम दिग्गजों ने भाग लिया। 

प्रियांशी के साथ बच्चे, फोटो-PNP
    
  इस जन्म दिन के मौके पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के बतौर उपस्थित होना था , लेकिन किसी कारणवश कोतवाली प्रभारी मौके पर उपस्थित नहीं हो पाए। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने प्रियांशी राय का केक कटवाया। फिर वहां उपस्थित सभी लोगों बीच  हैप्पी बर्ड डे के साथ-साथ गुब्बारा फोड़ने की आवाजें गूंज उठी।   
  
लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार हरबंश पटेल ने फोन पर प्रियांशी को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में शरीक सभी ने प्रियांशी राय का 10 वें जन्म दिन की बधाई व आशीर्वाद दिये। इनमें पत्रकार बंधु  हंसु राय ,वेलफेयर ट्रस्ट के प्रबंधक श्रव  कुमार राय, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार सोनू पटेल,वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार सिंह,पत्रकार ज्ञानेंद्र  सिंह,अरविंद कुमार यादव, सेनापति कुमार मौर्य, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सकलडीहा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार श्रीवास्तव , संगठन मंत्री अनिल कुमार सेठ, महामंत्री मोहम्मद अलीम हाशमी ,प्रदुम सिंह, प्राइमरी विद्यालय के प्रिंसिपल चंद्रमौली दीक्षित, प्रशांत सर, शिवगंगा हॉस्पिटल के प्रबंधक व डॉक्टर विकास राय ,सत्यनारायण,जय सिंह चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव बरठी, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बाबा गोंड, जयप्रकाश गुप्ता, डॉक्टर रामनरेश यादव, त्रिपुरारी पाठक,पूर्व प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य शारदा प्रसाद गौड़, अभय सिंह ,भागेलु सिंह, विजय कुमार सिंह मौर्य तमाम लोग शामिल रहे।

पढ़ें : आज की ताजा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल व आसपास की हर घटनाक्रम पर नजर। Purvanchal News Print यूपी का भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल, जिसका मकसद पूर्वांचल का समग्र विकास और खुशहाली।